BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 20 दिसंबर को मुंबई में एक बैठक का आयोजन किया। दरअसल हाल ही में जय शाह ने सचिव पद से इस्तीफा दे दिया। क्योंकि वह अब आईसीसी के नए चेयरमैन बन गए हैं। ऐसे में बीसीसीआई के नए सचिव का पद खाली है। शाह के बाद असम के देवजीत सैकिया अंतरिम सचिव का पद संभाल रहे हैं। वहीं कोषाध्यक्ष का पद खाली चल रहा है।
आशीष शेलार इससे पहले बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष थे। बीसीसीआई में फिलहाल सचिव और कोषाध्यक्ष का पद खाली चल रहा है। ऐसे में जल्द ही इन पदों को भरने के लिए चुनाव का आयोजन होगा। नियम के मुताबिक 45 दिनों के अंदर ही दोनों पद भर दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम में बड़ा बदलाव! मैच विनर खिलाड़ी को मिलेगा मौका