Vaibhav Suryavanshi: भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे वैभव सूर्यवंशी अब अपनी धमक बड़े लेवल पर भी दिखा रहे हैं। आईपीएल 2025 के बाद सूर्यवंशी ने इंडिया अंडर-19 टीम के लिए भी कमाल का प्रदर्शन किया। जिसके कारण ही अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अंडर-19 टीम में जगह दी गई है। इसके साथ ही इस 14 वर्षीय खिलाड़ी को तैयार करने के लिए बीसीसीआई एक खास प्लान बना रहा है। जिसे ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही लागू किया गया है।
वैभव सूर्यवंशी पर ध्यान दे रहा है बीसीसीआई
बीसीसीआई अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को पूरी तरह से तैयार करना चाह रही है। जिसके कारण ही वैभव सूर्यवंशी की अच्छी तैयारी करने के लिए बोर्ड ने एनसीए में एक प्रोग्राम बनाया है। जहां पर वैभव को खेल की तकनीकी ट्रेनिंग के साथ ही साथ मैच की खास परिस्थितियों को ध्यान में रखकर भी तैयारी कराई जाएगी। इस काम में बीसीसीआई वैभव के बचपन के कोच को भी शामिल कर रही है। वैभव जिस अंदाज में फिलहाल खेल रहे हैं। वो अगले 1 या 2 साल में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं। बीसीसीआई के इस प्लान के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: बड़े फ्रॉड का शिकार होने वाले थे अश्विन, विराट कोहली के नाम पर होने वाली थी धोखाधड़ी