पॉपुलर सिंगर बादशाह का ट्रांसफॉर्मेशन टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। जब से उनका नया लुक सामने आया है, फैंस भी हैरान हैं। करण जौहर के बाद बादशाह की कायापलट देख सभी चौंक गए हैं। अचानक से बादशाह का वजन इतना कम हो गया है कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल लग रहा है। अब इस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर फैंस ने कयास भी लगाने शुरू कर दिए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि इश्क के चक्कर में बादशाह ने ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है।
दरअसल, अब फैंस बादशाह के ट्रांसफॉर्मेशन का कनेक्शन उनकी रूमर्ड पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड हानिया आमिर (Hania Aamir) से जोड़ रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि हानिया आमिर के खातिर ही रैपर बादशाह ने अपना वजन घटाकर ये नया लुक ले लिया है। हालांकि, अपने वेट लॉस पर बादशाह ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है और इसका कारण भी रिवील नहीं हुआ है।