PAK vs WI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी से खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज की गेंदबाजी विभाग के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज घर पर ही ढेर हो गए। इस मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज दोनों ही पारियों में फ्लॉप हुए। पहली पारी में बाबर आजम ने 1 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में भी बाबर 31 रनों का ही योगदान दे सके। इसके अलावा कप्तान शान मसूद भी फ्लॉप हुए।
उन्होंने 15 और 2 रनों की पारी खेली। पहली पारी में भी पाकिस्तान के लगभग स्टार खिलाड़ी फ्लॉप हुए थे। वहीं दूसरी पारी में भी पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 254 रनों का लक्ष्य मिला है। दूसरे दिन 76 रन पर ही पाकिस्तान के 4 बल्लेबाज आउट हो गए हैं। बाबर की खराब फॉर्म चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए खतरा बन सकती है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।