India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. अब तक सीरीज में 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, जबकि तीसरे मैच में भारत ने बाजी मारी थी. वहीं पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. चौथे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने दल में बदलाव किए हैं. टीम ने 2 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. चौथे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और तेज गेंदबाज सीन एबॉट को रिलीज कर दिया है. दोनों खिलाड़ी एशेज सीरीज की तैयारियों की वजह से आखिरी दे मैच नहीं खेल पाएंगे. इससे पहले जोश हेजलवुड भी तीसरे मैच से पहले एशेज सीरीज की तैयारियों को देखते हुए बाहर हुए थे.
ये भी पढ़ें:- कौन हैं भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले अमोल मजूमदार? बनाए 11 हजार रन, फिर भी नहीं मिला टीम इंडिया में मौका
बता दें कि एशेज का पहला मुकाबला 21 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. हेड ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 28 और होबार्ट में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में केवल 6 रन बनाए थे. हालांकि वह भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Harmanpreet Kaur Net Worth: लग्जरी कार-आलीशान बंगला… इतने करोड़ की मालकिन हैं वर्ल्ड चैंपियन कप्तान हरमनप्रीत









