Astro Tips: अगर आपको लगता है कि, किस्मत खराब है और सभी काम बिगड़ जाते हैं तो ऐसे में इस खास उपाय को करना चाहिए. आप किसी काम के लिए घर से निकलते हैं तो घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर निकलें. आशीर्वाद से बड़े से बड़ा दुर्भाग्य दूर हो जाता है. आप घर से निकलने से पहले बड़े-बुजुर्ग और माता-पिता के अच्छे से पैर छूएं. पैरों को नीचे झुककर अच्छे छूना चाहिए. कई लोग पैरों को घुटने के पास से छूते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. अच्छे से झुककर पैर छूएं.
आप काम को सफल करने के लिए सोमवार को शीशे में अपना चेहरे देखकर घर से निकलें. मंगलवार के दिन मिठाई खाकर घर से निकलें. बुधवार के दिन हरे धनिए के दो-तीन पत्ते या दाने मुंह में डालकर निकलें. गुरुवार के दिन आप पीली सरसों के कुछ दानें मुंह में डालकर निकलें. शुक्रवार को घर से निकलने से पहले दही-चीनी खाकर जाएं. शनिवार को घी या अदरक खाकर निकलें. रविवार को आप पान का पत्ता खाकर या जेब में रखकर निकलें. इन सभी उपायों से आपको सफलता मिलेगी. इसके बारे में अधिक जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें – Shakun Shastra: घर से निकलते ही दिखें ये 5 चीजें तो बदलने वाली है किस्मत, अत्यंत शुभ होते हैं ऐसे संकेत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









