Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। इस बार एशिया कप के सभी मुकाबले यूएई में होने वाले हैं। हालांकि अभी तक इस टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया का ऐलान नहीं हो पाया है, फैंस को टीम इंडिया के स्क्वाड का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। वहीं अब टीम इंडिया के ऐलान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप 2025 को लेकर टीम इंडिया के सेलेक्शन की मीटिंग मुंबई में होनी है। ये मीटिंग अगले सप्ताह हो सकती है। सेलेक्शन मीटिंग से जुड़े लोगों को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने जानकारी दे दी है।
इस मीटिंग का हिस्सा बीसीसीआई सचिव और सेलेक्टर्स होने वाले हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी इस सेलेक्शन मीटिंग में हिस्सा ले सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप के लिए जिन खिलाड़ियों का सेलेक्शन होना है उनके नाम भी लगभग तय हो चुके हैं। इसके अलावा टी20 टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…