IND vs PAK: एसीसी एशिया कप 2025 अब अपने अगले चरण की ओर बढ़ने वाला है. 20 सितंबर से सुपर 4 के मुकाबले खेले जाएंगे. जहां पर 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें दोबारा आपस में भिड़ने वाली हैं. पाकिस्तान अपना अगला मुकाबला भारत के खिलाफ ही खेलने वाला है, ऐसे में टीम अभी से ही अपनी तैयारी शुरू करने वाली है. जबकि भारतीय टीम इससे पहले 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी. टीम इंडिया के खिलाफ मैच की प्लेइंग 11 को लेकर भी अब हारिस रऊफ ने बड़ा बयान दिया है.
क्या पाकिस्तान अपनी प्लेइंग 11 में करेगा बदलाव?
पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज में सिर्फ 1 ही मुकाबला हारी है. उसमें उन्हें भारत के खिलाफ ही 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पाकिस्तान की टीम सुपर 4 में हार के साथ आगाज नहीं करना चाहेगी. जिसके लिए पाकिस्तान को अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 से साथ उतरना होगा. 21 सितंबर को होने वाले मुकाबले की प्लेइंग 11 के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में हारिस रऊफ से पूछा गया। जिसके जवाब में उन्होंने साफ किया कि अभी तक टीम ने इसको लेकर कोई फैसला नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: रविवार को भी होगा ‘No Handshake’ ड्रामा, PCB ने भी किया ऐलान.. ‘हमारा भी अब हाथ नहीं मिलाएगा कप्तान!’
बॉयकॉट को लेकर दिए गए बयान के बारे में जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: भारतीय दिग्गज ने पाकिस्तान की ‘बॉयकॉट’ धमकी को बताया बचकानी हरकत, पूछा क्यों नहीं दिखाई हिम्मत?