Asia Cup 2025, IND vs PAK Final: फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद नकवी ने भारत को ट्रॉफी सौंपने के बजाय खुद ही लेकर निकल गए. टीम इंडिया ने जिस दिन फाइनल में प्रवेश किया था, उसी दिन इसको लेकर प्लानिंग हो गई थी. जिसमें दिल्ली से दुबई तक 5 फोन हुए जिसमें 5 लोग शामिल थे. जिसके बाद ही ये बड़ा फैसला किया गया.
ट्रॉफी नहीं लेने की इनसाइड स्टोरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार के एक बड़े मंत्री ने आईसीसी के अधिकारी को पहले कॉल किया और ट्रॉफी नहीं लेने को लेकर नियमों के बारे में पूछा. अधिकारी ने सभी गाइडलाइन इसको लेकर साफ कर दी. जिसके बाद बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी को ये बात बताई गई. जिसके बाद बीसीसीआई के अधिकारी ने टीम मैनेजमेंट को कॉल किया और सरकार के इस फैसले को बताया. जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव को इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया के लिए आई राहत की खबर, वेस्टइंडीज का मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल
पूरी इनसाइड स्टोरी को और अच्छे से समझने के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: पड़ोसी मुल्क में गूंजा तिलक वर्मा का नाम, 2 पाकिस्तानी दिग्गज ने बताया कैसे हुआ काम तमाम?









