Asia Cup 2025 Controveries: एशिया कप 2025 का समापन हो चुका है. टीम इंडिया ने टूर्नमेंट में अजेय रहते हुए 9वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाई. खिताबी मुकाबले में तिलक वर्मा और कुलदीप यादव जीत के नायक रहे. हालांकि, यूएई की धरती पर खेले गए इस टूर्नामेंट में कई विवाद सुर्खियों में रहे. भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच भी तनातनी का माहौल रहा.
ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराने के बाद पडो़सी मुल्क के खिलाड़ियों संग हाथ नहीं मिलाया था. टॉस के वक्त भी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सलमान आगा से हैंडशेक करने से इनकार कर दिया था. भारतीय प्लेयर्स के बर्ताव की पीसीबी ने आईसीसी और एसीसी तक से शिकायत कर डाली थी.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: पाक को 3-0 से रौंदने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया बड़ा खुलासा, बताया कैसे पलट दिया मैच?
इसी मैच में भारतीय प्लेयर्स के हाथ ना मिलाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने प्रेजेंटशन का बायकॉट किया था. शाहीन अफरीदी और हैरिस रऊफ टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बीच मैदान पर भिड़ते हुए भी दिखाई दिए, जिसका जवाब अभिषेक ने बल्ले से शानदार अंदाज में दिया. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.