Manthan 2025 : नोएडा स्थित isomes सभागार में मंथन 2025 कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में AIMIM नेता, दो बार के विधायक और पांच बार के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने News24 से एक्सक्लूसिव बातचीत की। ओवैसी ने कहा कि मैं इंडिया और एनडीए दोनों गठबंधनों के खिलाफ हूं। मैं कोई दोहरा चेहरा नहीं रखता है। बीजेपी का चेहरा आरएसएस है। ऑडियोलॉजी की बुनियाद पर मैं यह कह सकता हूं कि समुद्र के दो किनारे कभी एक नहीं हो सकते हैं। इंडिया गठबंधन ने 6 महीने पहले एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा और अब बिखर गया। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजनीति में रहकर आप अपने आपको कितना बचाएंगे। सिर्फ अल्लाह से डरना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिनको सत्ता मिली है, वो देश को किस रास्ते पर ले जा रहे हैं, ये सबलोग देख रहे हैं। यूपी के संभल के सीओ वर्दी पहनकर एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। कानून बनाना सांसद काम है और उसे मानना कोर्ट का काम है।