UP Lok Sabha Election : भाजपा ने इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट से छोटे पर्दे के राम यानी अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है। लेकिन अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कथित तौर पर संविधान बदलने के सवाल पर कहते नजर आ रहे हैं कि इसमें बदलाव करना कुछ गलत नहीं है। उनके इस कथित बयान को लेकर सियासी बयानबाजी आंधी की तरह तेज हुई है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इसे लेकर अरुण गोविल और भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति संविधान में प्रगतिशील संशोधन करने और मूलभूत परिवर्तन के बीच के अंतर को नहीं समझता उसक टिकट देकर भाजपा ने बड़ी गलती की है। लेकिन इससे फरक्क नहीं पड़ने वाला। जनता पहले ही भाजपा के हर उम्मीदवार को हराने का फैसला कर चुकी है।