---विज्ञापन---

19 साल के बल्लेबाज का कमाल, पहले ही मैच में शतक जड़कर सभी को चौंकाया

Arshin Kulkarni: महाराष्ट्र के युवा बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी ने विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू मैच में ही 107 रन की शानदार पारी खेलकर सभी को चौंका दिया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 12, 2025 13:35
Share :
Arshin Kulkarni

Arshin Kulkarni: महाराष्ट्र के युवा बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के दौरान लिस्ट ए क्रिकेट में शानदार शुरुआत करके सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने महज 19 साल की उम्र में अपने पहले ही मैच में 107 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत महाराष्ट्र ने वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में 275 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ पारी की शुरुआत करते हुए कुलकर्णी को शुरुआत में पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने काफी परेशान किया।

हालांकि उन्होंने धैर्य बनाए रखा और अंकित बावने के साथ तीसरे विकेट के लिए 145 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। उनका शतक 41वें ओवर में पूरा हुआ। अर्शिन 45वें ओवर में 107 रन बनाकर आउट हुए, जहां उन्हें अर्शदीप ने अभिषेक शर्मा के हाथों उन्हें कैच आउट कराया। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 9 ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

---विज्ञापन---

पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 12, 2025 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें