पॉपुलर एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। जी हां, अर्चना सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस बीच अब अर्चना का बेटे संग एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसको लेकर चर्चा हो रही है कि अर्चना का बेटे बेटर बन गया है।
अर्चना पूरण सिंह ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, ये वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि अर्चना पूरण सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। इस वीडियो में पूरा परिवार हंसी-मजाक करते हुए नजर आ रहा है। इस बीच वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्चना के बेटे आर्यमन अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखा रहे हैं। जी हां, वो बेहद फनी अंदाज में वेटर का रोल करते हुए ऑर्डर लेते हैं। इस वीडियो पर यूजर्स ने भी बेहद फनी कमेंट्स किए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र साइबर सेल पहुंचे समय रैना, ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद में तीन समन के बाद बयान दर्ज कराएंगे कॉमेडियन