Mulank 4 People Personality: ज्योतिष शास्त्र को कई छोटे-छोटे भागों में बांटा गया है, जिसमें से एक अंक ज्योतिष शास्त्र भी है. अंक ज्योतिष शास्त्र में जन्मतिथि यानी डेट ऑफ बर्थ के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव, बुद्धि, करियर, पारिवारिक स्थिति और सेहत आदि का आकलन किया जाता है. इसमें प्रत्येक तिथि को किसी न किसी ग्रह से भी जोड़ा गया है. जैसे कि जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 4 है. मूलांक 4 का स्वामी ग्रह राहु है. यदि मूलांक 4 के लोगों की कुंडली में राहु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है तो इन्हें जीवन में सफलता जल्दी मिलती है.
मूलांक 4 वालों के स्वभाव की बात करें तो ये कभी भी भीड़ का हिस्सा नहीं बनते हैं. ये जीवन के हर मोड़ पर कुछ अलग व हटकर करने का प्रयास करते हैं. इसके अलावा ये लोग जल्दबाजी में कभी भी कोई फैसला नहीं लेते हैं, बल्कि परिस्थिति का आकलन करने के बाद किसी नतीजे पर पहुंचते हैं. इनका दिमाग भी काफी तेज होता है. ये हर काम को फोकस के साथ करते हैं, जिस कारण इनके सफल होने की संभावना ज्यादा होती है.
यदि आप जानना चाहते हैं कि मूलांक 4 वालों के लिए किन क्षेत्रों में सफलता हासिल करने की संभावना बहुत ज्यादा होती है तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- क्या आप भी बेचते हो अपने बाल? क्यों नहीं करना चाहिए ऐसा, ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं नुकसान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









