Andhra Pradesh Assembly Election Result 2024: टीडीपी ने इस बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की है। लोकसभा में टीडीपी एनडीए का प्रमुख सहयोगी दल बनाकर उभरा है। वहीं, आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के सीएम की शपथ लेने के बाद अब टीडीपी वाईएसआरसीपी पर हमलावर हो गई है। टीडीपी ने पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ सार्वजनिक धन के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है। टीडीपी ने आरोप लगाया है कि पूर्व सीएम जगन ने अपने लिए विशाखापट्टनम में रुसीकोंडा पहाड़ी पर अपने लिए लग्जरी रिजॉर्ट का निर्माण करवाया है। इसमें जनता के 500 करोड़ रुपये पानी की तरह बहाए गए हैं। टीडीपी विधायक जी श्रीनिवास राव ने इस लग्जरी रिजॉर्ट का दौरा किया था। उनके साथ एनडीए के नेता और पत्रकार मौजूद थे।
जिसके बाद पार्टी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दावा किया कि रिजॉर्ट के इंटीरियर डिजाइन पर ही सिर्फ 33 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। 15 लाख से अधिक कीमत के 200 झूमरों के अलावा और लग्जरी आइटम्स पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। ये जनता का पैसा था। आइए जानते हैं पूरे मामले के बारे में…