Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड, खेल जगत, बिजनेस तमाम वीवीआईपी लोगों ने शिरकत की। सदी की सबसे महंगी शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है। अब भई जब अंबानी की शादी थी, जो जाहिर है कि इसमें ज्यादातर सभी पहुंचे और हुआ भी ऐसा ही। जी हां, इस ग्रैंड वेडिंग में हिंदी सिनेमा के ज्यादातर सितारों ने अपना जलवा दिखाया।
एक ही छत के नीचे नजर आए एक्स कपल
इस दौरान कुछ ऐसे एक्स कपल भी नजर, जो एक ही छत के नीचे दिखे। अब भई मुकेश अंबानी ने अपने लाडले बेटे अनंत अंबानी की शादी में दुनियाभर की बड़ी हस्तियों को बुलाया था, तो जाहिर है कि पुराने एक्स कपल भी आपस में टकराए। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इस दौरान कौन-कौन आमने-सामने हुआ तो इसके लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।