Bhagwant Mann: अमृतसर में अवैध प्रवासियों के विमान की लैंडिंग पर पंजाब के सीएम भगवंत मान विरोध प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि हमारे पवित्र शहर अमृतसर को डिटेंशन सेंटर नहीं बनाया जाना चाहिए। केंद्र सरकार के पास काफी सारे एयरपोर्ट और एयरबेस का ऑप्शन है। उन्होंने कहा कि ये अमृतसर को बदनाम करने की साजिश है। सीएम ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
सीएम मान ने आगे कहा कि बीजेपी कुछ भी कर ले लेकिन वह पंजाब में कभी भी सत्ता में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग जो पंजाब के आसपास के एरिया के रहने वाले हैं और जिन्हें सड़क मार्ग से जाना होगा वह भी अमृतसर उतर सकते हैं। उनका कहना था कि लोगों के रहने और खाने का पर्याप्त इंतजाम किया गया है।