America Warned Israel: एक साल से फिलिस्तीन के गाजा और इजरायल के बीच जंग जारी है। इजरायल ने हमास को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए इजरायल पिछले एक साल से लगातार गाजा में हमले कर रहा है। इस जंग में एक साल में लाखों लोग मारे जा चुके हैं। अब खबर आ रही है कि इजरायल का दोस्त अमेरिका उससे नाराज हो गया है। अमेरिका ने इजरायल को 30 दिन का समय दिया है और बात नहीं मानने पर हथियारों की सप्लाई रोकने की धमकी दी है।
अमेरिका ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह गाजा में हालातों में सुधार करे। दूसरी ओर, इजरायल हिजबुल्लाह का खात्मा करने के लिए भी लगातार लेबनान में हमले का रहा है। इस बीच इजरायल ने ईरान को भी अपने टागरेट पर ले लिया है। एक देश के निशाने पर 3 देश हैं। ऐसे में इजरायल के दोस्त अमेरिका की धमकी तो क्या अब बेंजामिन नेत्यनयाहू अकेले पड़ने वाले हैं? अमेरिका क्यों इजरायल का विरोधी हो गया है, आइए देखते हैं ये स्पेशल रिपोर्ट…