Ambani Mass Wedding Event: अंबानी परिवार के लिए जश्न खत्म ही नहीं हो रहा। अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी दुनिया की सबसे लैविश शादी होने वाली है। दो प्री-वेडिंग के बाद अब शादी से पहले एक और बड़ा जश्न होने वाला है। दरअसल, कपल के वेडिंग कार्ड के बाद एक और कार्ड वायरल हो रहा है। इस कार्ड के मुताबिक, अंबानी परिवार एक नेक काम करने जा रहा है। 2 जुलाई को यानी कपल की शादी से ठीक 10 दिन पहले अंबानी परिवार सामूहिक विवाह करवा रहा है।
इस विवाह में कई जोड़ियां एक साथ सात फेरे लेंगी। वंचितों के लिए अंबानी परिवार ने शादी करवाने का फैसला लिया है। 2 जुलाई शाम 4:30 बजे मुंबई के स्वामी विवेकानद विद्या मंदिर में ये समारोह आयोजित किया गया है। ये सामूहिक विवाह भी अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन का ही हिस्सा है। दरअसल, ये सभी नए विवाहिक जोड़े शादी के बाद अनंत और उनकी होने वाली दुल्हन को आशीर्वाद देंगे जो उनके आने वाले जीवन के लिए शुभ साबित होगा।