भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव की स्थिति है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के एजेंडे में कारोबार नहीं है, इसलिए सैकड़ों सालों से लग रहे मेलों का सरकार विरोध कर रही है। जब देश युद्ध में उलझा हुआ है और सरकार गुपचुप ढंग से एलओआई यानी आशय पत्र ले आई। इस दौरान अखिलेश यादव ने बेरोजगारी और निवेश को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान में फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है। यूपी में भी देर रात पुलिस ने मार्च किया और देर रात तक बाहर घूमने वाले लोगों से समझाइश की। यूपी में भी सरकार ने पाकिस्तान से तनाव को देखते हुए हाई अलर्ट घोषित किया है। वीडियो के जरिए जानें उन्होंने क्या कहा….