---विज्ञापन---

‘क्योंकि हम वॉर में हैं…’, अखिलेश यादव ने तनाव के बीच सरकार से पूछे सवाल

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है। सपा प्रमुख ने कहा कि वॉर चल रहा है और सरकार आशय पत्र ले आई है। उन्होंने निवेश और बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।

Author Edited By : Rakesh Choudhary
| Updated: May 9, 2025 15:11
Share :
Akhilesh Yadav

भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव की स्थिति है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के एजेंडे में कारोबार नहीं है, इसलिए सैकड़ों सालों से लग रहे मेलों का सरकार विरोध कर रही है। जब देश युद्ध में उलझा हुआ है और सरकार गुपचुप ढंग से एलओआई यानी आशय पत्र ले आई। इस दौरान अखिलेश यादव ने बेरोजगारी और निवेश को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान में फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है। यूपी में भी देर रात पुलिस ने मार्च किया और देर रात तक बाहर घूमने वाले लोगों से समझाइश की। यूपी में भी सरकार ने पाकिस्तान से तनाव को देखते हुए हाई अलर्ट घोषित किया है। वीडियो के जरिए जानें उन्होंने क्या कहा….

---विज्ञापन---

First published on: May 09, 2025 03:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें