IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 48 रनों से जीत हासिल कर ली. भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली. भारत की ओर से 5 खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ा अल्टीमेटम दिया. इन 5 खिलाड़ियों में पहला नाम अभिषेक शर्मा का आता है. उन्होंने 35 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली.
इसके अलावा रिंकू सिंह ने भी दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 20 गेंदों में नाबाद 44 रनों की पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 25 रन बनाए थे. वहीं, सूर्या भी आज आक्रामक अंदाज में दिखे. उन्होंने भी 22 गेंदों में 32 रन जोड़े. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ नए ‘सिक्सर किंग’ बने अभिषेक शर्मा, इस मामले में निकल गए आगे









