IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान 23 मार्च को दुबई के मैदान पर आमने सामने हैं। इस मैच में भारत के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। भारतीय गेंदबाजी विभाग के आगे पाक टीम सरेंडर हो गई। पाक टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में कमाल नहीं कर सकी। टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर केवल 241 रन ही बनाए थे। भारतीय गेंदबाजी विभाग के 5 हीरो रहे, जिन्होंने पाकिस्तान को दुबई की सरजमीं पर खूब परेशान किया।
इन 5 हीरो में कुलदीप यादव का नाम शामिल है। उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को 2 सफलता मिली। वहीं मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और हर्षित राणा ने भी शानदार गेंदबाजी की थी। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।