Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। अब तक मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर 5 बड़े अपडेट सामने आए हैं। 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के सेलेक्शन पर बैठक होने वाली है। ये बैठक मुंबई में होने वाली है। बैठक में बीसीसीआई सचिव के अलावा सेलेक्टर्स भी मौजूद रहेंगे।
नई अपडेट के मुताबिक रोहित शर्मा भी सेलेक्शन मीटिंग का हिस्सा होंगे। मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ भी होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। कप्तान रोहित और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा होंगे। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Sanju Samson के इस फैसले से नाखुश BCCI! कट सकता है चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से पत्ता