यूपी के गोरखपुर तक 16 कोच वाली नई सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन पहुंच चुकी है। ये नई ट्रेन गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ-प्रयागराज रूट पर चलेगी। वहीं गोरखपुर-प्रयागराज रूट पर पहले से चल रही 8 कोच वाली वंदे भारत गोरखपुर-पटना रूट पर चलाई जाएगी। वंदे भारत के संचालन को लेकर रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा।
किस रूट चलेगी ये ट्रेन
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर पहुंची वंदे भारत की नई रेक की प्राथमिक जांच की जाएगी। डिवाइज के टेस्ट के बाद ही नई रेक का संचालन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ट्रेन कब से चलेगी, ये अभी तक तय नहीं हो पाया है। लेकिन पहले वंदे भारत की नई रेक गोरखपुर-प्रयागराज रूट पर चलाई जाएगी। गोरखपुर-प्रयागराज रूट पर चल रही 8 कोच वाली रेक खाली हो जाने के बाद उसे गोरखपुर से पटना रूट पर संचालित किया जाएगा। गोरखपुर से पटना रूट पर भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। ये ट्रेन गोरखपुर-बेतिया-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर-पटना रेलमार्ग पर चलाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- बच्चों के पैन कार्ड के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी? जानें बनाने का प्रोसेस
क्या है ट्रेन का समय
ये ट्रेन गोरखपुर से सुबह 4 बजे से चलकर रात को साढ़े नौ बजे तक वापस आ जाएगी। गोरखपुर और बेतिया दौरे पर आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गोरखपुर से पटना नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। बता दें कि स्वदेशी तकनीक से निर्मित पूरी तरह एसी सेमी हाईस्पीड ट्रेन में 8 और 16 कोच की होती है। एसी चेयर कार के अलावा स्लीपर वंदे भारत भी बनने लगी है। सात जुलाई, 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर जंक्शन से 8 कोच वाली पहली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई थी।
ये भी पढ़ें- क्या है WhatsApp बॉट, LIC के करोड़ों पॉलिसी होल्डर को कैसे मिलेगा इसका फायदा?