रक्षाबंधन के नजदीक आते ही एयरलाइंस कंपनियां अपने यात्रियों की सुविधा के लिए फ्लाइट के टिकट को सस्ता कर देती हैं। खास करके महिलाएं रक्षाबंधन के त्योहार के दौरान हवाई किराए में छूट का लाभ उठा सकती हैं। कई एयरलाइंस कंपनियां जैसे कि इंडिगो, स्पाइसजेट, विस्तारा, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एलायंस एयर हर साल टिकट में 15 से 20 प्रतिशत की छूट देती हैं। इन छूटों के साथ, महिलाएं एसी ट्रेन के डिब्बों की तुलना में कम दरों पर हवाई यात्रा का आनंद ले सकती हैं। इसका मतलब है कि रक्षाबंधन के दौरान, उड़ान की लागत ट्रेन के एसी कोच के किराए से कम होती है।
वापसी के टिकट में भी मिलता है फायदा
ट्रेन से यात्रा करने पर विचार करने वालों के लिए, यह छूट ट्रेन के एसी कोच की लागत से भी कम कीमत पर हवाई यात्रा करने का अवसर प्रदान करती है। ट्रेन आरक्षण के लिए लंबी प्रतीक्षा सूची के साथ, हवाई यात्रा एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसके साथ ही महिलाएं इन रियायती दरों पर रक्षाबंधन के बाद तीन दिनों तक के लिए वापसी टिकट भी बुक कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें- IRCTC: इन शहरों के लिए अभी से बुक कर लें ट्रेन में टिकट, नहीं तो प्लान हो सकता है फ्लॉप
कितने दिन पहले करें टिकट बुक?
वहीं, तीन महीने पहले बुकिंग करने के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट बुक करने के लिए 18 से 29 दिन पहले का समय सबसे सस्ता रहता है। हालांकि, इस रणनीति को “हाई रिस्क, हाई रिवॉर्ड” कहा जा सकता है, क्योंकि देर से बुकिंग करने पर टिकट नहीं मिलती है और कीमतें भी बढ़ सकती हैं।
बता दें कि ज्यादातर एयरलाइंस 11 महीने पहले तक की टिकट बुक करने की सुविधा देती हैं, लेकिन लगभग एक साल पहले टिकट बुक करने से आपको महंगा टिकट मिल सकता है। इसलिए आपको कितने दिन पहले फ्लाइट की बुकिंग करनी चाहिए, इसकी प्लानिंग कर के रखें।
ये भी पढ़ें- IRCTC Update: रक्षाबंधन पर घर जाकर भाई-बहन के साथ मनाना चाहते हैं त्योहार? आज ही बुक करें ट्रेन में टिकट