---विज्ञापन---

Utility

रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए कब से करें फ्लाइट में टिकट बुक? सफर होगा सुरक्षित और आसान

Raksha Bandhan Airfares: रक्षाबंधन का त्योहार हर भाई-बहन के लिए खास होता है। हर कोई चाहता है कि वह इस त्योहार को अपने घर पर सबके साथ और खास करके अपनी बहन के साथ मनाएं। अगर आप भी अपनी बहन से दूर रहते हैं और घर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए जानना जरूरी है कि आपको फ्लाइट में टिकट की बुकिंग कब करनी चाहिए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shivani Jha Updated: Jun 15, 2025 13:21
Raksha Bandhan Airfares
रक्षाबंधन के लिए कैसे करें फ्लाइट में टिकट बुक फोटो सोर्स News24

रक्षाबंधन के नजदीक आते ही एयरलाइंस कंपनियां अपने यात्रियों की सुविधा के लिए फ्लाइट के टिकट को सस्ता कर देती हैं। खास करके महिलाएं रक्षाबंधन के त्योहार के दौरान हवाई किराए में छूट का लाभ उठा सकती हैं। कई एयरलाइंस कंपनियां जैसे कि इंडिगो, स्पाइसजेट, विस्तारा, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एलायंस एयर हर साल टिकट में 15 से 20 प्रतिशत की छूट देती हैं। इन छूटों के साथ, महिलाएं एसी ट्रेन के डिब्बों की तुलना में कम दरों पर हवाई यात्रा का आनंद ले सकती हैं। इसका मतलब है कि रक्षाबंधन के दौरान, उड़ान की लागत ट्रेन के एसी कोच के किराए से कम होती है।

वापसी के टिकट में भी मिलता है फायदा

ट्रेन से यात्रा करने पर विचार करने वालों के लिए, यह छूट ट्रेन के एसी कोच की लागत से भी कम कीमत पर हवाई यात्रा करने का अवसर प्रदान करती है। ट्रेन आरक्षण के लिए लंबी प्रतीक्षा सूची के साथ, हवाई यात्रा एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसके साथ ही महिलाएं इन रियायती दरों पर रक्षाबंधन के बाद तीन दिनों तक के लिए वापसी टिकट भी बुक कर सकती हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IRCTC: इन शहरों के लिए अभी से बुक कर लें ट्रेन में टिकट, नहीं तो प्लान हो सकता है फ्लॉप

कितने दिन पहले करें टिकट बुक?

वहीं, तीन महीने पहले बुकिंग करने के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट बुक करने के लिए 18 से 29 दिन पहले का समय सबसे सस्ता रहता है। हालांकि, इस रणनीति को “हाई रिस्क, हाई रिवॉर्ड” कहा जा सकता है, क्योंकि देर से बुकिंग करने पर टिकट नहीं मिलती है और कीमतें भी बढ़ सकती हैं।

---विज्ञापन---

बता दें कि ज्यादातर एयरलाइंस 11 महीने पहले तक की टिकट बुक करने की सुविधा देती हैं, लेकिन लगभग एक साल पहले टिकट बुक करने से आपको महंगा टिकट मिल सकता है। इसलिए आपको कितने दिन पहले फ्लाइट की बुकिंग करनी चाहिए, इसकी प्लानिंग कर के रखें।

ये भी पढ़ें- IRCTC Update: रक्षाबंधन पर घर जाकर भाई-बहन के साथ मनाना चाहते हैं त्योहार? आज ही बुक करें ट्रेन में टिकट

First published on: Jun 15, 2025 01:21 PM

संबंधित खबरें