---विज्ञापन---

Utility

हर महीने घर बैठे होगी 20,000 रुपये की कमाई; पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के बारे में पता है?

कई लोगों को निवेश के ऐसे विकल्पों की तलाश रहती है जिसमें उन्हें गारंटीड रिटर्न मिलें और उनका निवेश भी सुरक्षित रहे। हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको सुरक्षित, गारंटीड इनकम और टैक्स छूट सब कुछ एक जगह मिलता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shalini Singh Updated: Jul 14, 2025 16:42
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम

अगर आप ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपका निवेश सुरक्षित रहे और आपको गारंटीड रिटर्न भी मिले तो पोस्ट ऑफिस की स्कीमें आपके लिए भरोसेमंद हो सकती हैं। पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही एक स्कीम है सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme – SCSS) जो बुजुर्गों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जिसमें घर बैठे हर महीने 20,000 रुपये तक कमाने का मौका मिल सकता है।

क्या है पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम?

यह योजना खासतौर पर 60 साल या उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए है। सरकारी सेवा से वीआरएस लेने वाले 55 साल की उम्र के लोग भी इसमें निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा डिफेंस से रिटायर लोग 50 साल की उम्र में भी इसमें खाता खोल सकते हैं। इस स्कीम में आप 8.2% की ब्याज दर पर निवेश कर सकते हैं जिसकी मैच्योरिटी 5 साल में होती है, और चाहें तो इसे आगे 3 साल के लिए बढ़ा भी सकते हैं।

---विज्ञापन---

30 लाख के निवेश पर ₹20,500 की हर महीने कमाई

अगर कोई निवेशक इस योजना में एकमुश्त 30 लाख रुपये लगाता है, तो उसे सालाना 2.46 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा। इसका मतलब है कि हर महीने करीब 20,500 रुपये की तय इनकम, वो भी पूरी तरह सुरक्षित तरीके से।

टैक्स में भी छूट मिलेगी?

इस स्कीम में इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है। लेकिन अगर सालाना ब्याज 50,000 रुपये से ज्यादा होता है, तो TDS कट सकता है। हालांकि, अगर आप फॉर्म 15G या 15H भरते हैं, तो TDS नहीं कटेगा।

---विज्ञापन---

खाता बंद कराने की सुविधा भी

अगर किसी कारण से खाता मैच्योरिटी से पहले बंद करना हो, तो उसकी भी सुविधा है। अगर आप इस खाते को 1 साल से पहले बंद करने पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा। वहीं 1 से 2 साल के बीच बंद करने पर 1.5% ब्याज कटेगा जबकि 2 से 5 साल के बीच में बंद करने पर 1% ब्याज की कटौती होगी।

 

First published on: Jul 14, 2025 04:42 PM

संबंधित खबरें