---विज्ञापन---

Utility

PM Kisan 20th Installment: अटक सकता आपकी 20वीं किस्त का पैसा! आज ही पूरा कर लें ये काम

PM Kisan Yojna 20th Installment: अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो आज ही यह काम पूरे कर लेना चाहिए नहीं तो आपकी आने वाली 20वीं किस्त आपके हाथ से निकल सकती है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shalini Singh Updated: Jul 12, 2025 14:34
PM Kisan Samman Nidhi Scheme
कब मिलेगी 20वीं किस्त? फोटो सोर्स News24

PM Kisan Yojna 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह रकम तीन किस्तों में हर चार महीने पर सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है। अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही जारी हो सकती है। लेकिन अगर आपने कुछ जरूरी काम पूरे नहीं किए हैं, तो आपकी किस्त अटक सकती है।

कब आ सकती है 20वीं किस्त?

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 18 जुलाई को जारी की जा सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इस दिन पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी की जा सकती है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से इसकी कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई गई है। यह भी कहा जा रहा है कि 31 जुलाई से पहले यह किस्त किसानों के खाते में आ सकती है।

---विज्ञापन---

बिना e-KYC के नहीं मिलेगी किस्त!

अगर आप चाहते हैं कि आपकी 20वीं किस्त समय पर आए, तो सबसे पहले e-KYC करवाना जरूरी है।
सरकार ने साफ कहा है कि जिन किसानों की ई-केवाईसी पूरी नहीं है, उन्हें अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।

e-KYC ऐसे करवाएं:

आप नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर e-KYC करवा सकते हैं या फिर खुद pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अगर आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो भी पैसे आने में रुकावट आ सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने बैंक में जाकर जल्द से जल्द आधार लिंक करवाएं।

---विज्ञापन---

ऐसे चेक करें कि आपकी किस्त आई या नहीं

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी किस्त आई या नहीं, तो यह प्रक्रिया अपनाएं:

  • वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
  • Farmers Corner सेक्शन में जाएं
  • Beneficiary Status पर क्लिक करें
  • अपना आधार नंबर, खाता नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • कैप्चा कोड भरें और OTP डालें
  • अब आप अपना स्टेटस देख सकते हैं

पीएम किसान योजना क्या है?

यह योजना 24 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये मिलते हैं और यह पैसा 2,000 रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। पैसा सीधे DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए किसानों के बैंक खातों में आता है।

First published on: Jul 12, 2025 02:34 PM

संबंधित खबरें