---विज्ञापन---

Utility

LDA बना रहा आइकोनिक भवन, जानें कितना है बजट और किसे मिलेगा फायदा?

लखनऊ में एलडीए 3,300 करोड़ के लागत की दो परियोजनाएं लाने जा रहा है। इनमें 1090 चौराहा पर एक आइकॉनिक भवन बनेगा, जिसमें होटल, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स व ऑफिस स्पेस विकसित किया जाएगा। वहीं, शहीद पथ पर 51 एकड़ क्षेत्रफल में रिवर व्यू अपार्टमेंट बनाया जाएगा।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: May 18, 2025 16:08
LDA News
LDA News

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में विकास प्राधिकरण शहर (LDA) लगभग 3300 करोड़ रुपये की दो परियोजनाएं शुरू करने जा रहा है। लखनऊ में 1090 चौराहा पर होटल, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और ऑफिस स्पेस विकसित किया जाएगा। वहीं, शहीद पथ पर पुलिस मुख्यालय के पीछे 51 एकड़ क्षेत्रफल में रिवर व्यू अपार्टमेंट का निर्माण किया जाएगा। बताया गया है कि ये दोनों परियोजना PPP मोड पर विकसित की जाएगी।

---विज्ञापन---

युवाओं को मिलेंगी नौकरियां

LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 1090 चौराहे पर प्राधिकरण की 5.5 एकड़ भूमि है। इस जमीन पर होटल, व्यावसायिक कॉम्पलेक्स और ऑफिस स्पेस विकसित किया जाएगा। इसमें लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस प्रोजेक्ट से शहर में पर्यटन और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।

परिवारों को दी जाएगी आवासीय सुविधा

हाल ही में अभियान चलाकर शहीद पथ पर पुलिस मुख्यालय के पीछे ग्राम-मलेशेमऊ की 51 एकड़ अर्जित भूमि को खाली कराया गया है। अब यहां PPP मोड पर लगभग 2500 करोड़ रुपये की लागत से ग्रुप हाउसिंग विकसित की जाएगी, जहां लगभग 4,000 परिवारों को आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं इस योजना को 3 क्लस्टर में विकसित किया जाएगा और इसमें रियल एस्टेट सेक्टर की अलग-अलग कंपनियां भाग ले सकेंगी।

कितने समय में पूरा होगा प्रोजेक्ट?

इस परियोजना के पास एलडीए की ओर से ग्रीन कॉरिडोर, शहीद पथ-ग्रीन कॉरिडोर क्लोवर लीफ, सुल्तानपुर रोड को जोड़ती हुई मास्टर प्लान रोड और फ्लावर वैली विकसित की जा रही है। इससे भविष्य में ये योजना कहीं ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। जानकारी के अनुसार, जून में इन दोनों परियोजनाओं के लिए RFP आमंत्रित कर दी जाएगी। साथ ही एग्रीमेंट साइन होने के 3 साल के अंदर संबंधित कंपनी को निर्माण कार्य पूरा करना होगा

First published on: May 18, 2025 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें