---विज्ञापन---

Utility

रक्षाबंधन पर भाई-बहन से मिलने जाना है? जानिए सस्ते फ्लाइट टिकट बुक करने के स्मार्ट तरीके

भाई-बहनों का त्योहार रक्षाबंधन अगले महीने आने वाला है और ऐसे में अगर आप आपने भाई या बहन से मिलने की प्लानिंग कर रहे हैं और इसके लिए फ्लाइट्स टिकट बुक करनी है तो हम आपको कुछ स्मार्ट टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप सस्ती फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shalini Singh Updated: Jul 12, 2025 15:14
Flight Tickets Booking
Flight Tickets Booking

रक्षाबंधन प्यार, रिश्तों और मिलने-जुलने का त्यौहार है। अगर आप इस बार फ्लाइट से अपने भाई या बहन से मिलने जाने की सोच रहे हैं, तो टिकट की बढ़ती कीमतें चिंता बढ़ा सकती हैं। लेकिन कुछ आसान और स्मार्ट ट्रिक्स अपनाकर आप किफायती फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे:

Incognito Mode में करें टिकट सर्च

जब आप बार-बार एक ही फ्लाइट सर्च करते हैं, तो वेबसाइटें आपकी कुकीज़ के जरिए कीमत बढ़ा सकती हैं। इससे बचने के लिए अपने ब्राउज़र का इन्कॉग्निटो मोड (Incognito Mode) इस्तेमाल करें या हर सर्च से पहले कुकीज़ क्लियर करें। इसके अलावा Google Chrome और Edge पर कुछ एक्सटेंशन जैसे Flight Fare Compare या CheaperThere इंस्टॉल कर सकते हैं, जो आपको किराए में गिरावट की जानकारी देते हैं।

---विज्ञापन---

एयरलाइन की वेबसाइट पर सीधे जाएं

बहुत बार एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको बेहतर डील्स मिल जाती हैं जो अन्य बुकिंग साइट्स पर नहीं दिखतीं। कई वेबसाइट पर कैलेंडर व्यू होता है जिससे आप सबसे सस्ते दिन में टिकट बुक कर सकते हैं।

Google Flights का इस्तेमाल करें

Google Flights एक शानदार टूल है जो कई वेबसाइट्स के किराए की तुलना करता है। यह आपको पिछले 60 दिनों का प्राइस ट्रेंड भी दिखाता है, जिससे आप तय कर सकते हैं कि यह टिकट बुक करने का सही समय है या नहीं।

---विज्ञापन---

वीकेंड और छुट्टियों से बचें

वीकेंड और त्योहारी सीजन में टिकट महंगे हो जाते हैं। कोशिश करें कि टिकट मंगलवार या बुधवार जैसे कम ट्रैफिक वाले दिन बुक करें। इसके अलावा सुबह और दिन की फ्लाइट ज्यादा डिमांड में होती हैं, इसलिए महंगी होती हैं। अगर आप देर रात या तड़के सुबह की फ्लाइट चुनते हैं, तो किराया सस्ता मिल सकता है।

एयरलाइंस के ऑफर्स पर नजर रखें

कई एयरलाइंस अपने Instagram, Facebook या Twitter पेज पर स्पेशल ऑफर और फ्लैश सेल की जानकारी देती हैं। इनसे आप अचानक आई भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड और लॉयल्टी प्रोग्राम का फायदा उठाएं

अगर आपके पास ट्रैवल क्रेडिट कार्ड है, तो उसमें अक्सर कैशबैक या डिस्काउंट ऑफर होते हैं। साथ ही, एयरलाइंस के लॉयल्टी प्रोग्राम से आप पॉइंट्स कमा सकते हैं, जो अगली बुकिंग में काम आते हैं।

First published on: Jul 12, 2025 03:14 PM

संबंधित खबरें