---विज्ञापन---

Utility

मोबाइल नंबर खोने पर कैसे करें आधार में अपडेट, जानें आसान तरीका

आज के समय में आधार कार्ड बहुत जरूरी दस्तावेज बन गया है। बैंकिंग, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल भुगतान और सरकारी योजनाओं फायदा उठाने के लिए आधार जरूरी होता है। ऐसे में आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर का अपडेट होना भी जरूरी हो जाता है।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: May 12, 2025 20:33
Aadhaar Card Update
Aadhaar Card Update

आज के समय में आधार कार्ड भारत में सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है। बैंकिंग, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल भुगतान और सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड जरूरी है। ऐसे में आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट रखना बेहद जरूरी हो जाता है। अगर आपने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है या फिर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर खो दिया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। UIDAI की वेबसाइट पर अब मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा ऑनलाइन भी उपलब्ध है। इससे आप आसानी से OTP आधारित वेरिफिकेशन, UPI ट्रांजेक्शन और दूसरी डिजिटल सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं।

क्या है मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका?

UIDAI की वेबसाइट पर कुछ स्टेप्स फॉलो करके अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि,  बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा, लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया से आपका काम काफी हद तक आसान हो जाएगा। आइए जानते हैं ये आसान तरीका…

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- बच्चों के पैन कार्ड के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी? जानें बनाने का प्रोसेस

1. सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।

---विज्ञापन---

2. ‘माई आधार’ अनुभाग पर जाएं और ‘अपडेट आधार’ पर क्लिक करें।

3. अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।

4. ‘जनरेट ओटीपी’ पर क्लिक करें! ओटीपी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
ओटीपी दर्ज करके लॉग इन करें।

5.’अपडेट आधार ऑनलाइन’ पर क्लिक करें।

6. अब आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, उनमें से ‘मोबाइल नंबर’ चुनें।

7. अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें।

8. अब आपको भुगतान करना होगा। ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए कुछ शुल्क लग सकते हैं।

9. भुगतान सफल होने पर आपको एक अपॉइंटमेंट आईडी मिलेगी।

10. इस अपॉइंटमेंट आईडी का उपयोग करके निकटतम आधार सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट बुक करें।

11. निर्धारित तिथि और समय पर आधार सेवा केंद्र पर जाएं और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करवाएं।

आधार में मोबाइल नंबर अपडेट रखना क्यों जरूरी?

1. कई ऑनलाइन सेवाओं और सरकारी योजनाओं में आधार वेरिफिकेशन OTP  के जरिए किया जाता है, जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है। अगर आपका नंबर अपडेट नहीं है, तो आप इस सुविधा का फायदा नहीं उठा पाएंगे।

2. UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) जैसी डिजिटल भुगतान सेवाओं के लिए भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। भुगतान के दौरान प्राप्त OTP आपके अपडेट किए गए नंबर पर ही आएंगे।

3. सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं में रजिस्ट्रेशन और लाभ प्राप्त करने के लिए आधार और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर की जरूरत होती है।

ये भी पढ़ें- क्या है WhatsApp बॉट, LIC के करोड़ों पॉलिसी होल्डर को कैसे मिलेगा इसका फायदा? 

First published on: May 12, 2025 08:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें