WI vs IND: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में यशस्वी जायसवाल पूरे रंग में दिखे। उन्होंने 51 गेंद पर 84 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। इस खिलाड़ी ने बताया कि वह टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में खुद को जल्द से जल्द ढाल सकते हैं। डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले यासवाल इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। चौथे मुकाबले में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 करार छक्का ठोका, जिस पर फैंस झूम उठे।
जायसवाल ने अकील हुसैन की गेंद पर लगाया करारा छक्का
दरअसल, वेस्टइंडीज के लिए 12वां ओवर अकील हुसैन डाल रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी ने स्टाइल बदली और रिवर्स स्वीप की मदद से डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से गेंद को छक्के के लिए भेज दिया। इस शॉट को देख गेंदबाज हैरान रह गया, जबकि दर्शकों ने तालियां पीट दीं। यशस्वी ने गेंद को अपनी ओर आता देखा और स्टाइल बदलकर कमाल का छक्का ठोक दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
"ʙᴀᴛᴛɪɴɢ, ᴛᴜ ʙᴀʜᴏᴛ ᴄʜᴀɴɢᴇ ʜᴏɢᴀʏɪ ʜᴀɪ."#WIvIND #INDvWIAdFreeonFanCode pic.twitter.com/FWm8rjacYN
— FanCode (@FanCode) August 12, 2023
---विज्ञापन---
टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल
वेस्टइंडीज और भारत के बीच हुए चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे, जिन्होंने 51 गेंदों पर 84 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के निकले। जायसवाल ने 164.71 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और टीम को एकतरफा अंदाज में जीत दिलाई।
मैच का लेखा जोखा
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे। विंडीज के लिए शिमरोन हेटमायर ने 61 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी। उनके अलावा शाई होप ने 45 रनों का योगदान दिया था। 179 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसाल ने मिलकर 165 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की और टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी। भारत ने यह मैच 17 ओवर में ही अपने नाम कर लिया।