UP Police Commissioners honored Ceremony:2012 में लखनऊ में एकतरफा प्यार में हुए मर्डर में तुरंत गिरफ्तारी कर आरोपी को सजा दिलाने में प्रशंसनीय भूमिका निभाने वाले अयोध्या के सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह को लखनऊ में डीजीपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 2012 में लखनऊ के हसनगंज में शैलेंद्र सिंह बतौर इंस्पेक्टर तैनात थे
दरअसल मामला 2012 में लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र में हुआ था। गब्बर उर्फ शोहराब एक महिला से एक तरफा प्रेम करता था। महिला के द्वारा प्रेम प्रस्ताव न मानने पर आरोपी ने भरे बाजार में तुम मुझे न चाहो तो कोई बात नहीं, तुम किसी और को चाहोगी तो मुश्किल होगा कहकर महिला और उसके पति के दोस्त की सरेआम हत्या कर दी थी। इस मामले के वक्त लखनऊ के हसनगंज में शैलेंद्र सिंह बतौर इंस्पेक्टर तैनात थे। जैसे ही उनको इस मामले की सूचना मिली, उन्होने तत्काल प्रभाव से अपनी टीम के साथ मिलकर आरोपी की गिरफ्तारी कर आरोपी को कोर्ट से फांसी की सजा दिलवायी थी।
सजा दिलाने वालों का किया गया सम्मान
पिछले तीन महीने में दोषियों की गिरफ्तारी करने वालों को लखनऊ नें डीजीपी ने सम्मानित किया। पिछले तीन महीने में 2 आतंकियों समेत 10 दोषियों को मृत्यु दंड की सज़ा सुनाई गई। 1142 दोषियों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई।
3 महीने में गिरफ्तार आरोपी
पिछले तीन महीने में ऑपरेशन केन्विक्सान के तहत सजा दिलाने वाले 10 जनपद गौतम बुध नगर में 408 आरोपी ,सहारनपुर में (244) , अलीगढ़ (236), बुलंदशहर (228) ,फिरोजाबाद (209), गाजियाबाद(204),आगरा (199) ,अमरोहा (195) ,मुजफ्फरनगर (186), और बाराबंकी में 177 आरोपियों को सजा मिल चुकी है।