---विज्ञापन---

ग्राहकों की पहली पसंद नहीं रही ये तीन SUVs, कभी खरीदने वालों की लगती थी लाइन

SUV Sales in June: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा और हुंडई वेन्यू की बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि टाटा की सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री लगतार बढ़ रही है। अब इसके पीछे क्या कारण है? आइये जानते हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jul 9, 2024 11:34
Share :

SUV Sales in June 2024: भारत में 6 लाख रुपये से शुरू होने वाला कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट अब काफी बड़ा हो गया है। ग्राहकों के पास कई अच्छे ऑप्शन आने लगे हैं। अब लोग हैचबैक कार की जगह SUV खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से इस सेगमेंट में काफी हलचल देखने को मिल रही है। जो SUVs कभी टॉप 5 में हुआ करती थी आज वो खिसककर काफी नीचे आ गई हैं। बिक्री नेगेटिव में जा रही है जबकि कुछ समय पहले तक इन्हें खरीदने वालों की लाइन लगी रहती थी…

Nexon, Brezza और Venue की बिक्री में लगातार गिरावट

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा और हुंडई वेन्यू की बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले महीने मारुति ब्रेज़ा की 13,172 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि टाटा नेक्सन की पिछले महीने 12,066 यूनिट्स बिकी। इसके अलावा हुंडई वेन्यू की पिछले महीने 9,890 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

---विज्ञापन---

No Model June 2024 May 2024
1 Tata Punch 18,238 यूनिट्स बिकी 18,949 यूनिट्स बिकी
2 Maruti Brezz 13,172 यूनिट्स बिकी 14,185 यूनिट्स बिकी
3 Tata Nexon 12,066 यूनिट्स बिकी 11,457 यूनिट्स बिकी
4  Hyundai Venue  9,980 यूनिट्स बिकी  9327 यूनिट्स बिकी

नेक्सन और ब्रेजा तो हमेशा बिक्री में अव्वल रहती थी लेकिन हर महीने इनकी बिक्री कमजोर रही है, जबकि टाटा की ही पंच इस समय पूरे भारत में सबसे ज्यादा बिक रही है। एक्सपर्ट मानते हैं कि पंच के आने से नेक्सन की बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है। साथ ही फेसलिफ्ट अवतार ने नेक्सन को ग्राहकों से दूर कर दिया है। इतना ही नहीं पिछले कुछ सालों में इस गाड़ी की कीमत भी काफी बढ़ गई है। ऐसे में ग्राहकों ने पंच को खरीदना बेहतर समझा।

---विज्ञापन---

Tata Punch के हिट होने के 3 बड़े कारण

भारत में पिछले महीने पंच की 18,238 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि एक साल पहले तक कंपनी इसकी केवल 10 हजार के आस-आस यूनिट्स बेच देती थी।  इस गाड़ी की कीमत 6.13 लाख रुपये से  शुरू होती है जोकि इसका पहला प्लस पॉइंट है। सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार रेटिंग मिलना इसे खरीदने का दूसरा कारण है। पंच पेट्रोल, CNG और EV ऑप्शन है जोकि इसका एक और प्लस पॉइंट है। यानी जैसे जिसकी जरूरत वैसा मॉडल चुन सकता है।

Nexon, Brezza और Venue की कीमत और फीचर्स 

मॉडल कीमत
Tata Nexon 7.99 लाख रुपये से शुरू
Hyundai Venue 7.94 लाख रुपये से शुरू
Maruti Brezza 8.34 लाख रुपये से शुरू

Tata Nexon में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 1.2L Turbo पेट्रोल इंजन जो 88.2KW की पावर देता है जबकि इसका 1.5L Turbo डीजल इंजन 84.5 KW की पावर देता है। दोनों इंजन में 5MT, 6AMT और 7DCT गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गये हैं। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

इसका फेसलिफ्ट मॉडल ग्राहकों को पसंद नहीं आ रहा है। गिरती बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी इस पर डिस्काउंट भी दे रही है लेकिन इससे बिक्री में मामूली सा फर्क देखने को मिल सकता है।  टाटा को फिर से इसके डिजाइन पर काम करना होगा।

Maruti Brezza की कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है।  इसमें 1.5 लीटर का  पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क देगा। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें स्पेस अच्छा मिल जाता है।

सिटी हो या हाईवे… ब्रेजा जमकर चलती है। स्पेस इसमें बढ़िया मिल जाता है लेकिन ज्यादा कीमत निराश भी नहीं करती। कीमत ज्यादा होने के पीछे इसका 1.5L इंजन है। अगर इंजन 1.2L होता तो कीमत थोड़ी कम होती।

Hyundai Venue में तीन इंजन ऑप्शन दिए गये हैं, जिनमें 1.2 लीटर पेट्रोल, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनका चुनाव कर सकते हैं। Venue का डिजाइन अच्छा, लेकिन यह बहुत ज्यादा आरामदायक नहीं है।  Venue की कीमत 7.94 लाख रुपये से शुरू होती है।

जब किसी कार की बिक्री लगातार गिर रही हो तो समझ जाना चाहिए कि ग्राहक इसे खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।  ऐसे में कंपनी को फेसलिफ्ट मॉडल की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली की इस मार्केट से महज 15,000 में खरीद सकते हैं स्कूटर-बाइक, सब कुछ सस्ता है यहां

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Jul 09, 2024 11:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें