LIVE Share Market: बजट वाले दिन शेयर बाजार खुश नजर आ रहा है। 1 फरवरी को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 200 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 अंकों से अधिक की बढ़त हासिल कर चुके थे। इससे पहले शुक्रवार को भी मार्केट में तेजी देखने को मिली थी।
आज इन पर रहेगा फोकस
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से कुछ देर में बजट पेश करेंगी। बजट की घोषणाओं के आधार पर बाजार की चाल निर्धारित होगी। इस दौरान, डिफेंस, रेलवे, रियल्टी, FMCG, फार्मा, हॉस्पिटल, इंश्योरेंस और बैंकिंग से जुड़े स्टॉक्स पर सबसे ज्यादा फोकस होगा। माना जा रहा है कि बजट में इन क्षेत्रों के लिए बड़े ऐलान हो सकते हैं।
…तो रॉकेट बनेगा बाजार
एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार के लिए आज का दिन ट्रिगर पॉइंट साबित हो सकता है। उम्मीद है इनकम टैक्स के मोर्चे पर कुछ राहत मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो इससे बाजार को बूस्ट मिल सकता, क्योंकि जब लोगों के हाथों में कुछ अतिरिक्त पैसा बचेगा तो बाजार में भी पैसा आएगा। इसके अलावा, अगर आज कैपिटल गेन टैक्स को लेकर कुछ राहत मिलती है, तो मार्केट रॉकेट बन सकता है।
ऐसे मिलेगा फायदा
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कैपिटल गेन टैक्स में कमी की सूरत में घरेलू निवेशक ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करने के लिए आकर्षित होंगे, जिससे विदेशी निवेशकों की बिकवाली से खाली हुई जगह को कुछ हद तक भरने में मदद मिलेगी। विदेशी फंड फ्लो भी बढ़ सकता है, क्योंकि FIIs के लिए भारतीय मार्केट अधिक आकर्षक हो जाएगा।
खबर अपडेट हो रही है…