Kanhaiya Lal murder case: उदयपुर में हुए कन्हैयालाल जघन्य हत्याकांड के मामले में उनके बड़े बेटे ने पिता के हत्यारों को फांसी नहीं होने तक चप्पल व जूते पहनना छोड़ दिया है। यश अपने घर से ऑफिस जाते वक्त भी जूते व चप्पल नहीं पहनता है। इस हत्याकांड मामले की जांच एनआईए कर रही है।
मृतक टेलर कन्हैया लाल के बेटे यश ने कहा है कि, “मैंने प्रतिज्ञा ली है कि जब तक मेरे पिता की हत्या के दोषियों को फांसी नहीं दी जाती, मैं चप्पल नहीं पहनूंगा। बताया की मैं अभी तक घटना से उबर नहीं पाया हूं।” कन्हैयालाल दर्जी की 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में दो लोगों ने सिर काट दिया था।
I have pledged to not wear slippers until the accused are hanged till death. I have not been able to recover from the incident: Yash, son of Kanhaiya Lal who was beheaded on June 28 by two men in Udaipur, #Rajasthan pic.twitter.com/P7pOeuLOSm
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 15, 2022
---विज्ञापन---
कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश तेली ने बताया कि पिता कन्हैयालाल तेली की हत्या के दूसरे दिन से ही उसने जूते और चप्पल नहीं पहने हैं। इसके बाद उसने यह संकल्प लिया है कि वो इस मामले में आरोपियों को फांसी नहीं होने तक पैरों में कुछ भी नहीं पहनेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि 27 जून 2022 को टेलर कन्हैया लाल की इस्लामिक कट्टरपंथियों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने गला रेत कर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद आरोपियों ने एक वीडियो भी बनाया था, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया था। इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।