Guru Margi 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक ग्रह निश्चित समय पर राशि और चाल में परिवर्तन करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब ग्रह अपनी राशि और चाल में बदलाव करते हैं, तो 12 राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है। ऐसे में देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में वक्री किए हैं और यह 31 दिसंबर को मार्गी होंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब गुरु का मेष राशि में फिर से मार्गी होंगे तो कुछ राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। मान्यता है कि कुछ राशियों की किस्मत भी चमक सकती है। नए साल में गुरु का मेष राशि में मार्गी बेहद ही शुभ रहने वाला है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि किन–किन राशियों के लिए शुभ रहेगा। आइए विस्तार से जानते हैं।
नए साल 3 राशियों के लिए शुभ
कर्क राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु का मेष राशि में मार्गी से कर्क राशि के जातकों को करियर में मन मुताबिक फल मिल सकते हैं। इसके साथ ही जातक के कामों की सराहना होगी। कार्य करने के लिए कई सुनहरे मौके मिल सकते हैं। साथ ही जातक भौतिक सुख जैसे भूमि और वाहन खरीद सकते हैं। जातक को विदेश जाने का मौका मिल सकता है। साथ ही नया कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- चार राज्यों में किसके सिर सजेगा ताज? जानें क्या कहती है ज्योतिष की भविष्यवाणी
सिंह राशि
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सिंह राशि के जातकों के लिए गुरु का मार्गी बेहद ही शुभ रहेगा। जातक को लाभ मिलेगा। जो जातक नौकरी कर रहे हैं, उनके आय में बढ़ोतरी हो सकता है। साथ ही जो जातक कारोबार कर रहे हैं, उनको जबरदस्त लाभ होगा। घर में धन का आगमन हो सकता है। जातक को नई नौकरी का प्रस्ताव भी मिल सकता है। पैतृक संपत्ति से धन का लाभ हो सकता है।
कन्या राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु का मेष राशि में मार्गी कन्या राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहेगा। नए साल पर कन्या राशि के जातकों को शानदार मौका मिल सकता है। धन में बढ़ोतरी हो सकता है। साथ ही कमाई के अवसर मिलेंगे। माना जा रहा है कि कन्या राशि के लिए नए साल में निवेश बेहद ही अच्छा रहेगा। इस निवेश में पार्टनर का अच्छा सहयोग मिलेगा। कारोबार में वृद्धि हो सकता है।
यह भी पढ़ें- उत्पन्ना एकादशी पर कर लें ये 5 टोटके, मां लक्ष्मी भर देंगी भंडार
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।