गुजरात: गुजरात में अवैध रूप से शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया गया। एसपी ग्रामीण सूरत, हितेश जोयसारी के अनुसार बीते चार दिनों में ही 20 स्थानों पर छापेमारी की गई। यहां 40 अवैध शराब फक्ट्रियां नष्ट की गई।
#WATCH | Gujarat: We're using drone technology for past 4 days to monitor illegal liquor brewing factories in areas where it's difficult for police to reach. Over 40 illegal liquor plants in 20 locations identified & destroyed. 8 people arrested: SP Rural Surat, Hitesh Joysar pic.twitter.com/8fyKldW3Qn
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 30, 2022
हितेश जोयसारी ने कहा कि ‘हम संदिग्ध इलाकों में अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों की निगरानी कर रहें हैं। निगरानी में ड्रोन की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 दिनों से ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया गया। जहां पुलिस का पहुंचना मुश्किल है ऐसे 20 स्थानों पर 40 से अधिक अवैध शराब संयंत्रों की पहचान की गई और उन्हें नष्ट किया गया। इस छापेमारी अभियान में अब तक कुल 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
50 की मौत
बता दें कि हाल ही में गुजरात के बोटाद और अहमदाबाद में जहरीली शराब पीने से लोगाें मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार अब तक इन दोनों जगहों पर जहरीली शराब से 50 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में शराबबंदी है। बावजूद इसके इतनी संख्या में लोगों के मरने के बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई की है।