---विज्ञापन---

Uncategorized

Gold Rate Today, 5 July 2023: सोना-चांदी कितना हुआ सस्ता, जानें अपने शहर का ताजा भाव

Gold Rate Today, 5 July 2023: सोने में बुधवार को 53 रुपये की हल्की गिरावट दर्ज की गई है और यह अब 58469 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर फिसल गया। जबकि इसके पिछले कारोबारी दिन सोना 58,522 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था। जबकि चांदी में 152 रुपये प्रति […]

Author Edited By : Nitin Arora Updated: Jul 5, 2023 17:08
gold silver

Gold Rate Today, 5 July 2023: सोने में बुधवार को 53 रुपये की हल्की गिरावट दर्ज की गई है और यह अब 58469 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर फिसल गया। जबकि इसके पिछले कारोबारी दिन सोना 58,522 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था। जबकि चांदी में 152 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई और यह 69797 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर पहुंच गई। पिछले दिन के कारोबार में चांदी 69949 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर बंद हुई थी।

सोना 3,116 रुपये और चांदी 10,183 रुपये लुढ़की

सोना अपने ऑल टाइम हाई से करीब 3,116 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। गौरतलब है कि सोने ने 4 मई 2023 को 61646 रुपये प्रति दस ग्राम का अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। जबकि चांदी 10,183 रुपये प्रति किलो के रेट से सस्ती हो रही है। चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलोग्राम है।

---विज्ञापन---

14 से 24 कैरेट कीमत

बुधवार को 24 कैरेट सोना 58,469 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट सोना 58,235 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 53,558 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोना 43,852 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है। वहीं 14 कैरेट सोना 34,204 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

MCX पर सोने-चांदी के रेट

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के विपरीत, कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना और चांदी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। एमसीएक्स पर सोना 46 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 58,455 रुपये पर पहुंच गया, जबकि चांदी में 258 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 70,284 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

---विज्ञापन---

आपके शहर में क्या है रेट?

  • नई दिल्ली सोने की कीमत

22 कैरेट सोना : 54300 रुपये, 24 कैरेट सोना : 59220 रुपये, चांदी कीमत : 72200 रुपये

  • मुंबई सोने की कीमत

22 कैरेट सोना : 54150 रुपये, 24 कैरेट सोना : 59060 रुपये, चांदी कीमत : 72200 रुपये

  • कोलकाता सोने की कीमत

22 कैरेट सोना: 54150 रुपये, 24 कैरेट सोना: 59060 रुपये, चांदी की कीमत: रुपये। 72200

  • चेन्नई सोने की कीमत

22 कैरेट सोना : 54600 रुपये, 24 कैरेट सोना : 59560 रुपये, चांदी कीमत : 75800 रुपये

  • हैदराबाद सोने की कीमत

22 कैरेट सोना : 54150 रुपये, 24 कैरेट सोना : 59060 रुपये, चांदी कीमत : 75800 रुपये

  • भोपाल सोने की कीमत

22 कैरेट सोना : 54200 रुपये, 24 कैरेट सोना : 59120 रुपये, चांदी कीमत : 72200 रुपये

  • इंदौर सोने की कीमत

22 कैरेट सोना : 54200 रुपये, 24 कैरेट सोना : 59120 रुपये, चांदी कीमत : 72200 रुपये

  • पुणे सोने की कीमत

22 कैरेट सोना : 54150 रुपये, 24 कैरेट सोना : 59060 रुपये, चांदी कीमत : 72200 रुपये

  • भुवनेश्वर सोने की कीमत

22 कैरेट सोना : 54150 रुपये, 24 कैरेट सोना : 59060 रुपये, चांदी कीमत : 75800 रुपये

  • चंडीगढ़ सोने की कीमत

22 कैरेट सोना : 54300 रुपये, 24 कैरेट सोना : 59220 रुपये, चांदी कीमत : 72200 रुपये

  • गुरुग्राम सोने की कीमत

22 कैरेट सोना : 54300 रुपये, 24 कैरेट सोना : 59220 रुपये, चांदी कीमत : 72200 रुपये

  • नोएडा सोने की कीमत

22 कैरेट सोना : 54300 रुपये, 24 कैरेट सोना : 59220 रुपये, चांदी कीमत : 72200 रुपये

  • गाजियाबाद सोने की कीमत

22 कैरेट सोना : 54300 रुपये, 24 कैरेट सोना : 59220 रुपये, चांदी कीमत : 72200 रुपये

  • अहमदाबाद सोने की कीमत

22 कैरेट सोना : 54200 रुपये, 24 कैरेट सोना : 59120 रुपये, चांदी कीमत : 72200 रुपये

  • सूरत सोने की कीमत

22 कैरेट सोना : 54200 रुपये, 24 कैरेट सोना : 59120 रुपये, चांदी कीमत : 72200 रुपये

  • बेंगलुरु सोने की कीमत

22 कैरेट सोना : 54150 रुपये, 24 कैरेट सोना : 59060 रुपये, चांदी कीमत : 71750 रुपये

  • मैंगलोर सोने की कीमत

22 कैरेट सोना : 54150 रुपये, 24 कैरेट सोना : 59060 रुपये, चांदी कीमत : 71750 रुपये

  • पटना सोने की कीमत

22 कैरेट सोना : 54200 रुपये, 24 कैरेट सोना : 59120 रुपये, चांदी कीमत : 72200 रुपये

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jul 05, 2023 05:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें