---विज्ञापन---

जन्मदिन पर सीएम बघेल ने दी बड़ी सौगात, मूक बधिर बच्चों के लिए शुरू होगा रेजिडेंशियल कॉलेज

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मंगलवार को अंबिकापुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़े ही धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवा, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थिति रहे। मुख्यमंत्री ने युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात भी की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए अनेक योजनाओं की घोषणा की, जिसमें उन्होंने विशेष […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 23, 2023 11:57
Share :
Chief Minister Bhupesh Baghel
Chief Minister Bhupesh Baghel

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मंगलवार को अंबिकापुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़े ही धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवा, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थिति रहे। मुख्यमंत्री ने युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात भी की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए अनेक योजनाओं की घोषणा की, जिसमें उन्होंने विशेष रूप से मूक बधिर बच्चों के लिए राज्य स्तर पर एक रेजिडेंशियल कालेज आरंभ करने की घोषणा की। राज्य में अब तक ऐसे बच्चों के लिए केवल स्कूल की ही सुविधा है।

छात्रा तमन्ना ने सीएम के सामने रखा अपना पक्ष

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंबिकापुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री युवाओं से मिले और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। जिस पर मूक बधिर बच्चों की समस्याओं को लेकर केआर टेक्निकल कालेज की छात्रा तमन्ना सिंह ने भी मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखी। तमन्ना स्वयं दिव्यांग हैं। तमन्ना ने लिपसिंक के माध्यम से मुख्यमंत्री को मूक बधिर छात्रों की दिक्कतों के बारे में अवगत कराया।

---विज्ञापन---

मूक बधिर छात्रों के लिए रेजिडेंशियल कालेज की घोषणा

तमन्ना ने लिपसिंक के माध्यम से मुख्यमंत्री को बताया कि स्कूल में मूक बधिर बच्चों के लिए स्पेशल टीचर होते हैं जो विशेष अभिव्यक्ति से बच्चों को पाठ पढ़ाते हैं, किंतु राज्य में मूक बधिरों के लिए ऐसा कोई कालेज नहीं है। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तमन्ना से कहा कि हम इस तरह के दिव्यांगजनों के लिए राज्य में रेजिडेंशियल कालेज आरंभ करेंगे। इसी बीच मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले से आए सोनू कुमार ने राज्य में दृष्टिबाधित छात्रों के लिए चेन्नई में उनके इलाज की मांग की, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी दृष्टिबाधित छात्रों की जांच कराएंगे तथा उनका अच्छा इलाज कराएंगे।

खेल स्टेडियम व बीएड कालेज की घोषणा

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अंबिकापुर के पीजी कॉलेज हॉकी स्टेडियम के सरगुजा संभाग में युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा की कि रायपुर की तरह अब अंबिकापुर में भी 100 करोड़ रुपए की लागत से इंडोर स्टेडियम तैयार किया जाएगा। यह अंबिकापुर के खेल प्रेमियों को एक बड़ा तोहफा है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान यह भी घोषणा की सरगुजा संभाग के सभी जिलों में शासकीय बीएड कालेज आरंभ किये जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में लॉ कालेज की घोषणा की, साथ ही इस मौके पर युवाओं के लिए उनके हित में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, बस्तर सांसद दीपक बैज, राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष प्रेम साय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, सलाहकार राजेश तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Aug 23, 2023 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें