Bigg Boss 17 Finale : इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। आज ‘बिग बॉस 17’ का ग्रैंड फिनाले है। तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद शो को आज फाइनली अपना विनर मिल जाएगा। इस बीच शो का लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार के साथ-साथ बाकी घरवालों ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी है। अंकिता और विक्की ने ‘कभी खुशी कभी गम’ पर अपनी परफॉर्मेंस से सबको इमोशनल कर दिया है, वहीं अभिषेक कुमार ने अपने अलग अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। आप भी देखें बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले से जुड़े खास वीडियो।
अंकिता-विक्की की परफॉर्मेंस
बिग बॉस शो के दौरान भले ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच काफी नोंक-झोंक देखने को मिली हो लेकिन ग्रैंड फिनाले में दोनों ने शानदार परफॉर्मेंस देकर फैंस का दिल जीत लिया है। आपको बता दें कि अंकिता और विक्की ने ट्रेडिशनल लुक में ‘कभी खुश कभी गम’ गाने पर डांस किया। डांस के दौरान कपल ने अपने रिलेशनशिप की खासियत को बखूबी दिखाया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अभिषेक बने कबीर सिंह
उधर, अभिषेक कुमार ने ग्रैंड फिनाले में अपनी परफॉर्मेंस के जरिए कबीर सिंह वाला लुक दिखाकर फैंस को क्रेजी कर दिया। अभिषेक ने ‘बेख्याली’ गाने पर डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आपको बता दें कि अभिषेक ने शो के दौरान सोलो गेम खेलने की तरह ही अपनी सोलो परफॉर्मेंस भी दी है।
सोशल मीडिया पर मुनव्वर का जलवा
गौरतलब है कि फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर ‘मुनव्वर की जनता’ ट्रेंड हो रहा है। फैंस ने अभी से उन्हें विनर घोषित कर दिया है। वहीं वोटिंग ट्रेंड्स में भी उनका नाम पहले नंबर पर है। आपको बता दें कि मुनव्वर फारुकी आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में फैंस और सेलेब्स कयास लगा रहे हैं कि ग्रैंड फिनाले में मुनव्वर फारुकी को अपने जन्मदिन के तोहफे के रूप में बिग बॉस 17 की ट्रॉफी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: फिनाले से कुछ घंटे पहले पलटी बाजी, इस कंटेस्टेंट का बिगड़ा गेम