---विज्ञापन---

राजस्थान में कुएं की खुदाई बनी जानलेवा, 2 सगे भाइयों समेत 3 की मौत, बहन का सुहाग भी उजड़ा

Rajasthan Phalodi Accident: पहले दो मजदूर कुएं में उतरे थे, जिसके बाद दोनों की हलचल बंद हुई तो, अनहोनी की आशंका को देखते हुए तीसरा युवक भी कुएं में उतर गया, जिसके बाद कुएं में निकल रही जहरीली गैस से तीनों का दम घुट गया।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 16, 2023 09:29
Share :
Rajasthan Phalodi Accident, Phalodi Well Accident, Well Accident, Phalodi News, Rajasthan News, Hindi News

Rajasthan Phalodi Accident: राजस्थान के फलोदी में एक कुएं की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 2 सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई। पहले दो मजदूर कुएं में उतरे थे, जिसके बाद दोनों की हलचल बंद हुई तो, अनहोनी की आशंका को देखते हुए तीसरा युवक भी कुएं में उतर गया, जिसके बाद कुएं में निकल रही जहरीली गैस से तीनों का दम घुट गया।

30 साल पुराने कुएं की हो रही थी खुदाई

फलोदी सीओ रामकरण सिंह मलिंडा ने बताया कि रविवार को देगावड़ी सरहद रिण में बाबा रामदेव फैक्ट्री के समीप 30 साल पुराने कुएं की क्रेन से खुदाई हो रही थी। 70 फीट गहरा यह कुआं श्याम सुंदर पुत्र चौथमल का है, जिसमें मलबा निकालने के लिए लक्ष्मण (23) और उसका बहनोई तिलोक राम (30) कुएं में उतरे। गहराई पर जाने के बाद ​दोनों मजदूरों की तरफ से कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद लक्ष्मण का छोटा भाई रविदास (21) भी कुएं में उतर गया, लेकिन 20 फीट उतरने के बाद रविदास बेहोश होकर नीचे जा गिर गया। रविदास को नीचे गिरता देख अन्य मजदूरों को जहरीली गैस की आशंका हुई, जिसके बाद मजदूरों ने जांबा पुलिस को सूचना दी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ब्वॉयफ्रेंड को साथ रखना चाहती थी, इसलिए मार दिया…जहर पीकर थाने पहुंचे पति ने सुनाई मर्डर की कहानी

हादसे की सूचना मिलने पर फलोदी कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, एसपी हनुमान प्रसाद मीना, बाप एसडीएम मांगी लाल, फलोदी सीओ रामकरण सिंह मलिंडा, जांबा थाना अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि लक्ष्मण, रविदास और तिलोक कुओं की सफाई और खुदाई का काम करते थे, और रविवार को भी वह सफाई के लिए ही कुएं में उतरे थे।

---विज्ञापन---

क्रेन से निकाले गए तीनों के शव

प्रत्यक्षदर्शी महेंद्र ने बताया कि पुलिस और मजदूरों ने क्रेन के हुक को अन्दर डालकर तीनों मजदूरों को निकालने का प्रयास किया। पहले लक्ष्मण के कपड़ों पर क्रेन का हुक फंस गया, जिसे बाहर निकाला गया। इसके बाद तिलोक राम को निकाला गया, लेकिन रविदास का शव कुएं के तल में चले जाने से उसे निकालने में मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद सभी मजदूरों को फलोदी जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 16, 2023 09:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें