---विज्ञापन---

World’s Unluckiest Travellers: फूटी किस्मत ने बनाया मालामाल;  मिला 8 लाख से ज्यादा का इनाम

कभी आपने सुना है कि किसी को उसके बदकिस्मत होने पर प्राइज मिला है? यूएस की एक कंपनी ने ऐसा किया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 11, 2024 20:08
Share :

World’s Unluckiest Travellers: जब भी हमारे साथ कुछ बुरा होता है या हम किसी दुर्घटना का शिकार होते हैं तो सबसे पहले हम अपनी किस्मत को कोसते हैं। ऐसे में अगर ये किस्मत आपको लखपति बना दे तो? जीहां यूएस की एक ट्रैवल इंश्योरेंस कंपनी ने एक ऐसा ही कॉम्पिटिशन किया, जिसमें उसने सबसे बदकिस्मत ट्रेवलर को 10000 डॉलर यानी लगभग 8.48 लाख रुपये का इनाम दिया। इस कंपनी का नाम ट्रैवल गार्ड है, जिसने ‘World’s Unluckiest Travellers‘ कॉम्पिटिशन का आयोजन किया था। आइए इस अनोखे कॉम्पिटिशन के बारे में जानते हैं।

500 से ज्यादा एंट्री

ट्रैवल गार्ड, ट्रैवल इंश्योरेंस कंपनी ने 2024 के लिए दुनिया के सबसे बदकिस्मत ट्रैवलर अवॉर्ड के विनर की घोषणा की है, जिसमें भयावह और विचित्र ट्रैवल एक्सीडेंट और इवेंट की बहुत सी कहानियां शामिल थी। इन कहानियों की इस प्रतियोगिता में नॉर्थ अमेरिका से लगभग 500 एंट्री आईं। इस पर हफ्तों की वोटिंग के बाद, अब कंपनी ने विनर की लिस्ट अनाउंस कर दी है। जिसमें पहले स्थान पर आए पार्टिसिपेंट को 10000 डॉलर का इनाम दिया गया।

---विज्ञापन---

कौन है विजेता?

इस कॉम्पिटिशन में जूली एस को दुनिया की सबसे बदकिस्मत यात्री के तौर पर चुना गया और उन्होंने 10,000 डॉलर यानी लगभग 8.48 लाख रुपये का इनाम जीता। जूली एस की कहानी का टाइटल ‘बॉडी बैग टू स्काईडाइविंग’ है, जिसमें वो अपनी दोस्त सैम के साथ फीनिक्स की यात्रा के बारे में बताती हैं। उन्होंने बताया कि वो अगले दिन स्काईडाइविंग के लिए जाने वाली थी, लेकिन एक रात पहले उनकी दोस्त की तबीयत अचानक से खराब हो गई, जिसके कारण उसे हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा। जूली ने बताया कि वो जहां रुके थे, वहां स्ट्रैचर नहीं जा पा रहा था, जिसके कारण सैम को बॉडी बैग( लाश रखने वाला बैग) में भरकर एम्बुलेंस तक लाना पड़ा। हालांकि सुबह तक सैम बिल्कुल ठीक हो गई और फिर स्काईडाइविंग के लिए भी गई।

---विज्ञापन---

वहीं दूसरी विजेता जेनिफर  ने अपनी किडनी फेलियर का इलाज और डायलिसिस शुरू करने से पहले यात्रा करने के निर्णय के बारे में अपनी कहानी शेयर की , जिसे ‘ MexiNO!  ‘ टाइटल के साथ पेश किया गया है।  इसके लिए उनको 5000 डॉलर का इनाम दिया गया।

बता दें कि यहां लगभग टॉप 5 विनर डिसाइड किए गए हैं। आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इस पूरी लिस्ट को चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – धोखेबाज पति को पकड़ने के लिए डॉक्टर बनी सुपर वुमन, वीडियो हुआ वायरल

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 11, 2024 08:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें