जो लोग साहसिक गतिविधियों के शौकीन हैं उनके लिए स्काइडाइविंग एक अच्छा अनुभव हो सकता है। इसके माध्यम से हम आकाश में उड़ सकते हैं और नीचे की दुनिया को अपनी आंखों से देख सकते हैं। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी को हवा में उड़कर डांस करते हुए भी देखा है? अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन करेगा? क्योंकि किसी भी तरह की एडवेंचर एक्टिविटी के दौरान सांसें थम जाती हैं। एक छोटी सी गलती जान के लिए खतरा बन सकती है।
<
L e g e n D pic.twitter.com/9ce0lTTHDq
— Enezator (@Enezator) October 16, 2023
>
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर शेयर किए गए 29 सेकंड के इस वीडियो को देखकर आप डर जाएंगे। साथ ही अच्छी फीलिंग भी आएगी, क्योंकि लड़की इतनी खूबसूरती से डांस मूव्स कर रही है कि ऐसा लगेगा मानो कोई जादू हो रहा हो। इसी बीच कैमरे के पीछे एक और शख्स वीडियो बना रहा है। इस प्रकार हवा में हजारों फीट तक नाचने के लिए बहुत साहस की आवश्यकता होती है। खास बात ये है कि लड़की हर स्टेप इतनी खूबी के साथ कर रही है, मानो खुला आसमान कोई स्टेज हो। जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो पुराना है, जो एक बार फिर वायरल हो रहा है।