TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

समय से पहले ऑफिस पहुंच जाती थी महिला, मैनेजर हो गया परेशान; जल्दी आने की दे दी ये सजा

आपने ऑफिस लेट पहुंचने की सजा तो जरूर देखी और सुनी होगी. लेकिन क्या आपने कभी ऑफिस जल्दी आने की सजा सुनी या देखी है? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि एक महिला के जल्दी ऑफिस पहुंचने की वजह से उसके मैनेजर ने उससे परेशान होकर ऐसी सजा दी जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

Author Written By: Palak Saxena Updated: Dec 11, 2025 17:22
Spain viral news
स्पेन की महिला का समय से पहले ऑफिस पहुंचना पड़ा महंगा. Image Source Freepik

स्पेन की एक महिला जो कि रोजाना ऑफिस समय से कुछ देर पहले ही पहुंच जाती थी जिससे उसका मैनेजर काफी ज्यादा परेशान हो जाता था, उसके चलते मैनेजर ने महिला को ऑफिस से ही फायर कर दिया. जी हां यह मामला लेट नहीं बल्कि जल्दी आने का था. आपको बता दें कि स्पेनिश महिला को कई बार जल्दी न आने की चेतावनी भी दी जाती थी, लेकिन फिर भी वह ऑफिस जल्दी पहुंच जाती थी. महिला ने नियोक्ता कंपनी पर मुकदमा भी दायर किया है. Odditycentral की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में एक स्पेनिश महिला ने उस कंपनी के खिलाफ अदालत में मामला दायर किया.

आपको बता दें कि महिला एलिकांटे स्थित एक डिलीवरी कंपनी में काम करती थी और सुबह 6:45 से 7:00 बजे के बीच अपने ऑफिस पहुंच जाती थी. लेकिन ऑफिस समय 7:30 बजे का था. जिसके चलते वह अपने सहकर्मियों से पहले ही काम शुरू कर देती थी. जिससे उसका मैनेजर न खुश था. महिला को 2023 में इस आदत को लेकर फटकार लगाई गई थी. लेकिन फिर भी वह जल्दी ही आती थी. इतना ही नहीं, महिला को जॉब से निकालने के लिए “गंभीर कदाचार” का आरोप लगाया गया.

---विज्ञापन---

साथ ही मैनेजर ने यह भी कहा कि वह ऑफिस में कोई खास योगदान नहीं दे रही थी. हालांकि, कर्मचारी को यह बात अच्छी नहीं लगी और उसने एलिकांटे की एक सामाजिक अदालत में इस फैसले को चुनौती दी. अदालत के फैसले में कहा गया कि कर्मचारी के आचरण का विश्वास और वफादारी के रिश्ते पर असर पड़ा, जो काफी हद तक प्रभावित हुआ है.

इस मामले ने न केवल स्पेन में बल्कि दुनिया भर में ध्यान आकर्षित किया है, क्योंकि आमतौर पर लोग ऑफिस लेट आने की सजा के बारे में जानते हैं, जल्दी आने की वजह से नौकरी जाने का मामला असामान्य और चौंकाने वाला माना जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि कर्मचारी का समय से पहले ऑफिस पहुंचना वास्तव में काम के प्रति लगन और जिम्मेदारी का संकेत हो सकता है, लेकिन मैनेजर का रवैया और कंपनी की नीतियां इसे विवादास्पद बना देती हैं.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 11, 2025 05:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.