Watch Video Woman Driving E-Rickshaw Beats Traffic Policeman With Slippers: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला, ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई करती दिख रही है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत ई-रिक्शा चलाने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को गाजियाबाद शहर में जाम लगा था। इस दौरान सड़क पर बिना नंबर प्लेट का एक ई-रिक्शा खड़ा था, जिसे मिथिलेश नाम की महिला चला रहा थी। आरोप है कि जाम की वजह से घटनास्थल पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी विजयकांत सिंह ने हेड कॉन्स्टेबल दिलीप कुमार के साथ महिला को सड़क से ई-रिक्शा हटाने को कहा।
आरोप है कि ई-रिक्शा हटाने को कहने के बाद मिथिलेश पुलिसकर्मियों पर भड़क गई। उसने चप्पल से पुलिसकर्मी को पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि महिला ने पुलिसकर्मी का वायरलेस सेट छीन लिया और उसे सड़क पर फेंककर तोड़ दिया।
उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के NH9 कनवानी पुस्ता रोड पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी दरोगा से ई रिक्शा चालक महिला भिड़ी आपस में जोरदार मारपीट की गई जिसमें हाथ चप्पल जूते सब चले pic.twitter.com/17CouYyVTN
---विज्ञापन---— Mαɳιʂԋ Kυɱαɾ αԃʋσƈαƚҽ 🇮🇳🇮🇳 (@Manishkumarttp) October 11, 2023
एडिशनल डीएसपी (ट्रैफिक) बोले- संबंधित धाराओं में मामला दर्ज
एडिशनल डीसीपी (ट्रैफिक) रामानंद कुशवाह ने घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला ड्राइवर मिथिलेश ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि पुलिसकर्मी के लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया।
कुशवाहा ने बताया कि महिला के दुर्व्यवहार के बावजूद ट्रैफिक एसआई विजयकांत सिंह और हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि घटनास्थल पर महिला पुलिसकर्मी नहीं थी। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा चलाने वाली महिला के खिलाफ IPC की धारा 332 (किसी लोक सेवक को रोकने के लिए जानबूझकर चोट पहुंचाना) और धारा 353 (लोक सेवक को कार्यमुक्त करने से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।