Watch Video Elephant Tried Stop Owner Who Was Going Away: इंसानों और जानवरों के बीच एक अद्भुत रिश्ता है। दुनियाभर में कई ऐसे लोग है जिन्हें जानवरों को पालने का शौक होता है। समय बीतने के साथ उनमें गहरी दोस्ती होती चली जाती है। सोशल मीडिया के जमाने में इंसानों और जानवरों के बीच लगाव वाले कई वीडियो वायरल होते हैं। कई लोग खुंखार जानवरों को भी दोस्त बनाकर रखते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर हाथी और उसके मालिक का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जिस तरह दोनों के बीच प्यार देखा जा रहा है। वो उसे खुद से दूर नहीं जाने दे रहा है।
https://twitter.com/Ananth_IRAS/status/1707028304354820247?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1707028304354820247%7Ctwgr%5E4bd910588fce2f8f7599fbb1c38f144001d61685%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral%2Ftrending%2Felephant-stop-caretaker-from-going-away-people-are-overwhelmed-seeing-bond-between-them%2Farticleshow%2F104016550.cms
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
वायरल वीडियो को एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने X अकांउट पर पोस्ट किया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ‘हाथी और उसके मालिक के बीच का बंधन।’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर 27 सितंबर को पोस्ट किया गया। 1 मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक सड़क किनारे स्कूटी लेकर खड़े हैं। उनके पीछे एक हाथी भी है जो स्कूटी के पीछे बैठे शख्स को अपनी सूंड से सहला रहा है। यह शख्स कहीं जा रहा होता है लेकिन हाथी उसे छोड़ने को राजी नहीं है।
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे रिएक्शन
हाथी और शख्स के बीच की बाॅन्डिंग को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई प्यार भरे कमेंट किए हैं। एक ने लिखा ‘बेहतरीन’। वहीं एक दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा ‘ऐसा हाथी मुझे भी चाहिए’। अब तक इस वीडियो को 34 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है वहीं 900 यूजर ने अब तक इसे लाइक किया है।