Indian Railway Viral Video : बारिश की वजह से देश कई शहर लगभग जलमग्न हो चुके हैं। बारिश का सीधा असर रेलवे के परिचालन पर भी पड़ता है। मुंबई में कुछ घटों की बारिश के बाद या ट्रेन सेवा ठप हो जाती है या फिर ट्रेनें देरी से चलती है। इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन चलने को तैयार है लेकिन पटरी गायब है। रेल कर्मचारी पटरी खोज रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैक के बगल में एक ट्रेन खड़ी है लेकिन पटरी दिखाई ही नहीं दे रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि पटरी पानी में डूब चुकी है। वीडियो मध्य प्रदेश के कटनी का बताया जा रहा है। वीडियो में ऐसा दिखाई दे रहा है, जैसे तीन से चार लोग पैदल चलकर ट्रेन को रास्ता दिखा रहे है।
वायरल हो रहे वीडियो पर आ रहे ऐसे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये देश का विकास है, देखिए कैसे ट्रेन का भी रास्ता खोजने की जरूरत आ गई है। एक ने लिखा कि ये रास्ता नहीं खोज रहे हैं, बल्कि ये देख रहे हैं कि बाढ़ की वजह से कहीं पत्थर बह तो नहीं गए हैं। पटरियों को नुकसान तो नहीं पहुंचा है, जिससे कोई दुर्घटना ना होने पाए। एक ने लिखा कि ये एक प्राकृतिक आपदा है लेकिन इसमें भी रेलवे के कर्मचारी अपनी ड्यूटी में मुस्तैद हैं ताकि लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।
देश का विकास देखिए, ट्रेन को भी रास्ता दिखाना पड़ रहा। pic.twitter.com/LmT8FplkSF
— Priya singh (@priyarajputlive) July 25, 2024
एक ने लिखा कि इसमें किसी सरकार पर आरोप नही लगाया जा सकता है ये प्रकृति है इसके आगे किसी की नही चली है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मैंने पहली बार देखा है, जब किसी ट्रेन को इस तरह रास्ता दिखाया जा रहा हो। एक अन्य ने लिखा कि ये लोगों किए सुरक्षा के लिए किया जा रहा है, इसका मजाक ना बनाएं।
यह भी पढ़ें : शख्स के प्राइवेट पार्ट से निकली 16 इंच लंबी लौकी, डॉक्टर भी रहे दंग; पढ़ें क्या है पूरा मामला
बता दें कि भारी बारिश के कारण कटनी के कई इलाके जलमग्न हो गए। रेल पटरियां भी डूब गईं। इसके बाद जब पानी थोड़ा कम हुआ तो ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। बारिश और बाढ़ से पटरियों को नुकसान पहुंचता है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में रेल कर्मचारी जांच कर रहे हैं कि तेज बारिश और बाढ़ के कारण कहीं रेल पटरी को नुकसान तो नहीं पहुंचा है।