---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: झूला झुलने के लिए मची होड़, एक के बाद एक लुढ़कने लगे क्यूट डॉगीज

नई दिल्ली: झूले केवल बच्चों को ही पसंद नहीं होते। जानवरों को भी इनमें मस्ती करना अच्छा लगता है। सोशल मीडिया पर कुछ डॉगीज की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें यह एक सर्कूलर राइड पर कुछ डॉगी उलटे लुढ़कते हुए झूल रहें हैं। करीब पांच-छह डॉगीज इस राइड पर फिसलते हुए बच्चों की तरह […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Aug 24, 2022 16:18

नई दिल्ली: झूले केवल बच्चों को ही पसंद नहीं होते। जानवरों को भी इनमें मस्ती करना अच्छा लगता है। सोशल मीडिया पर कुछ डॉगीज की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें यह एक सर्कूलर राइड पर कुछ डॉगी उलटे लुढ़कते हुए झूल रहें हैं। करीब पांच-छह डॉगीज इस राइड पर फिसलते हुए बच्चों की तरह खेलते नजर आ रहें हैं। वीडियो में एक के बाद डॉगी नीचे घिसकते हुए आते दिख रहें है।

 

---विज्ञापन---

 

https://twitter.com/buitengebieden/status/1562143273388544000?s=20&t=ClfmXvslozXAlb_k9g5sRA

---विज्ञापन---

वीडियो को कुछ घंटे में ही अब तक करीब 1.2 मिलियन लोग देख चुकें हैं। वीडियो को अब तक कुल 35 हजार लोग लाइक कर चुकें हैं। वीडियो को 4 हजार लोग रीट्वीट और 300 से अधिक लोग कमेंट कर चुकें हैं। वीडियो में अलग-अलग ब्रीड के कुत्ते हैं। जो एक-के बद  राइड लेते हैं। उनके उत्साह से दिख रहा है कि उन्हें राइड करने में कितना मजा आ रहा है। वीडियो के अंत में एक युवक भी राइड में नीचे आता दिखता है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Aug 24, 2022 04:17 PM
संबंधित खबरें