---विज्ञापन---

Viral Video: सड़क पर छात्रों की गुत्थमगुत्था, तभी कार ने दो को उड़ाया, फिर सामने आया चौंकाने वाला दृश्य

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में एक खौफनाक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है। यहां एक सड़क पर छात्रों के दो गुटों में लड़ाई हो रही थी। तभी वहां पहुंची एक तेज रफ्तार कार ने दो छात्रों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 26, 2022 11:48
Share :

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में एक खौफनाक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है। यहां एक सड़क पर छात्रों के दो गुटों में लड़ाई हो रही थी। तभी वहां पहुंची एक तेज रफ्तार कार ने दो छात्रों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों छात्र कार के बोनट पर उछल कर गिरते हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि एक छात्र के पैरों से जूते निकल कर हवा में उड़ गए। सड़क पर गिरने के कुछ सेकेंड बाद फिर से उठकर लड़ने लगते हैं। वहीं पुलिस ने कहा कि कई छात्रों को हिरासत में लिया गया है।

अभी पढ़ें इंदौर में बेरोजगारों का भर्ती सत्याग्रह, पैदल मार्च निकाला‌

---विज्ञापन---

एक निजी कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं

घटना मसूरी थाना क्षेत्र की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में छात्रों के दो गुट झगड़े हुए दिख रहे हैं।  जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के एक निजी कॉलेज में बीबीए और बीसीए के छात्रों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों ओर से छात्रों के गुट सड़क पर उतर आए। एक-दूसरे को मारने-पीटने लगे। तभी सफेद रंग की एक तेज रफ्तार कार लड़ रहे छात्रों की ओर आती हुई दिखाई दी।

देखें खौफनाक वीडियो

टक्कर के बाद गिरे, उठे और फिर लड़ने लगे

कार को देखकर बाकी छात्र तितर-बितर हो गए, लेकिन दो लड़के लड़ते ही रहे। इसी दौरान कार ने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों लड़के हवा में उछलते हुए कार के बोनट पर गिरे। फिर सड़क पर आ गिरे। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों लड़के सड़क पर गिरने के बाद फिर से खड़े हुए और लड़ने लगे। वहां मौजूद किसी ने अपने कैमरे से इस पूरे घटनाक्रम को कैद कर लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें दलित ने किया पोस्टमॉर्टम तो अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे रिश्तेदार, अकेले बाइक पर शव ले गए सरपंच के पति

कई छात्रों को हिरासत में लिया है

गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि मामले में तत्काल कार्रवाई की जा रही है। कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वीडियो में दिख रही कार को भी जब्त कर लिया गया है। वहीं पुलिस निजी कॉलेज और छात्रों के परिवार वालों से संपर्क कर रही है।

अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 22, 2022 01:51 PM
संबंधित खबरें